4200 नेट्रावेट व टोरेक्स की शीशियों सहित नेपाली महिला गिरफ्तार


लुम्बिनी पत्र।  मंगलवार 26 तारीख की शाम 07 बजे रूपईडीहा एसएसबी कैम्प पर जांच करते समय एक नेपाली महिला को को 04 हजार 02 सौ नेट्रावेट टेबलेट व 20 शीशी टोरेक्स सहित गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी 42वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट शैलेष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मुखबिर ने सूचना दी कि रूपईडीहा की ओर से एक युवती मादक पदार्थ लेकर आने वाली है। मैने अपनी व थाने की महिला सिपाहियों को कैम्प के सामने बुला लिया। जैसे ही रिक्शे से अकेली महिला कैम्प पर पहुंची। उसे उतार कर महिला जवानों के साथ कैम्प मे भेजा गया। जांच के दौरान उसके पूरे शरीर मे टेबलेट के पत्ते व टोरेक्स की बोतले चिपकी हुई मिली। बाहर से उसने ढीला ड्रेस पहना था। थाने ले जाकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। पत्रकारों ने जब महिला से पूछा तो उसने अपना नाम शर्मीला पत्नी राम बहादुर गुरूंग बताया। 30 वर्षीया शर्मीला ने बताया कि उसकी शादी हो गयी है। मेरे दो बच्चों है। पति ने दूसरी शादी कर ली है। मुझे नींद न आने के कारण इन गोलियों की लत पड़ गयी। ये गोलियां मै खुद खाती हूं। शर्मीला पूर्ण रूपेण नशे मे थी। मेडिकल परीक्षण के लिए उसे पुलिस चर्दा ले गयी। उसके पश्चात उसे महिला थाना बहराइच भेज दिया गया। इस कार्यवाही को एसएसबी के हेड कां. शिव कुमार मिश्रा, महिला जवान प्रतीभा सिंह व ंरजू कुमारी स्थानीय थाने के एसआई उपेन्द्र कुमार सिंह, हेड कां. महेश कुमार उपाध्याय, कां. सतीश कुमार व कविता यादव ने अंजाम दिया।

Comments

Popular posts from this blog

बस्याल पुलिस अफ द मन्थ भए

व्यक्ति तथा श्रोत नखुलेको भारतिय रुपैया बरामद

डा. संकेत को नेतृत्वमा एक्स जेनेरेसनद्वारा राजापुरमा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न